हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह अभियान संपन्न, वाहन चलाते समय बरतें ये सावधानी - rto kangara

18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह अभियान का आयोजन किया गया. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई थी. इस अवसर पर आरटीओ (उड़न दस्ता) डॉ. संजय धीमान ने कहा कि प्रदेश स्तर पर मनाए जा रहे 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों और आम जनमानस में सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है.

road safety month campaign.
सड़क सुरक्षा माह अभियान का समापन

By

Published : Feb 18, 2021, 8:12 AM IST

धर्मशाला: लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक सड़क सुरक्षा माह अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरटीओ कांगड़ा डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि सुरक्षित सफर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई थी. इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जिला कांगड़ा में माह भर चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान में आयोजित किये गये कार्यक्रमों बारे विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस एक माह के अभियान में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता प्रदान की गई. उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया.

वाहन चलाते समय क्या करें और क्या ना करें

उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय रात को डीपर का प्रयोग करें, रैश ड्राइविंग से बचें और ओवरटेकिंग भी सावधानी से करें. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें और शराब पीकर कभी भी गाड़ी न चलाएं, न ही किसी को गाड़ी चलाने दें. हमेशा कार में सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के साथ अन्य नियमों का पालन करना चाहिए.

आरटीओ की जनता से अपील

इस अवसर पर आरटीओ (उड़न दस्ता) डॉ. संजय धीमान ने कहा कि प्रदेश स्तर पर मनाए जा रहे 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों और आम जनमानस में सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है. जब हम सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हैं तो इससे हम न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं बल्कि दूसरों को भी दुर्घटना के जोखिम से दूर रखने में सक्षम रहते हैं. इस दौरान आरटीओ कार्यालय की अधीक्षक अनीता कटोच ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:BJP दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, हमारे पास मोदी जैसा सशक्त नेतृव: जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details