कांगड़ाः ज्वालाजी नादौन मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के पास सड़क पर कीचड़ होने के चलते दोपहिया वाहनों से गिरकर आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सोमवार सुबह बारिश के दौरान पूरी सड़क कीचड़ से भर गई और फिसलन के चलते कई लोग घायल हो गए. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.
गनीमत रही कि हादसे के समय दूसरी तरफ से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत ने ज्वालाजी में जोडूताल तालाब की साफ-सफाई का काम चलाया हुआ है. तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए मिट्टी ट्रैक्टर से उठाई जा रही है, जो राष्ट्रीय मार्ग पर फैल रही है और लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. लोगों ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस कार्य को बंद कर दिया जाए, जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों व वाहनों को परेशानी न हो.