हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कीचड़ भरी ज्वालाजी नादौन सड़क पर दोपहिया वाहनों से गिरकर आधा दर्जन लोग घायल - एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा

ज्वालाजी नादौन मार्ग में राजकीय महाविद्यालय के पास कीचड़ भरी सड़क पर दोपहिया वाहनों से गिरकर आधा दर्जन लोग घायल हो चुके है. स्थानिय लोगों ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए है.

Jwalaji Nadaun Marg
कीचड़ भरी ज्वालाजी नादौन सड़क.

By

Published : Jan 6, 2020, 11:58 PM IST

कांगड़ाः ज्वालाजी नादौन मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के पास सड़क पर कीचड़ होने के चलते दोपहिया वाहनों से गिरकर आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सोमवार सुबह बारिश के दौरान पूरी सड़क कीचड़ से भर गई और फिसलन के चलते कई लोग घायल हो गए. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.

गनीमत रही कि हादसे के समय दूसरी तरफ से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत ने ज्वालाजी में जोडूताल तालाब की साफ-सफाई का काम चलाया हुआ है. तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए मिट्टी ट्रैक्टर से उठाई जा रही है, जो राष्ट्रीय मार्ग पर फैल रही है और लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. लोगों ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस कार्य को बंद कर दिया जाए, जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों व वाहनों को परेशानी न हो.

वीडियो रिपोर्ट.

एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला उनके ध्यान में आया है और मामले पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही सबंधित पंचायत प्रतिनिधियों से भी बातचीत की जाएगी.

क्या कहती पंचायत प्रधान
अंब पठियार की प्रधान जय देवी ने कहा कि सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए प्रयोग की जाने वाली मिट्टी सड़क पर गिरी है और लापरवाही बरत रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

क्या कहते बीडीओ देहरा
बीडीओ देहरा राजीव सूद ने कहा की उनके पास मामले की शिकायत आई है. मामले पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखकर काम को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details