हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जलग्राम-जुजपुर सड़क बनाने से नेताओं का किनारा, मरीजों के लिए चारपाई बनी सहारा - Jalgram Jujpur road

जुजपुर सड़क की हालत खस्ता होने के कारण एक 70 वर्षीय पैरालिसिस की शिकार महिला सोमा देवी को चारपाई पर लेटाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा. 5 साल पहले गुग्गा मंदिर से जलग्राम-जुजपुर के लिए कच्ची सड़क निकाली गई थी, लेकिन उसके बाद अभी तक किसी ने इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया. लोगों ने स्थानीय विधायक रमेश धवाला से इस सड़क को शीघ्र पक्का करवाने की मांग की है.

Jalgram Jujpur road
Jalgram Jujpur road

By

Published : Jul 18, 2020, 4:43 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ा:ज्वालामुखी उपमंडल की पिहड़ी ग्लोटी पंचायत में जलग्राम-जुजपुर सड़क की हालत खस्ता होने के कारण एक 70 वर्षीय पैरालिसिस की शिकार महिला सोमा देवी को चारपाई पर लेटाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा.

गांव के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग महिला पैरालिसिस व शुगर की बीमारी से ग्रस्त है और उन्हें हर महीने इंजेक्शन लगवाने के लिए थुरल अस्पताल लेकर जाना पड़ता है, लेकिन रास्ते की हालत खस्ता होने के कारण यहां गाड़ी नहीं पहुंच पाती है. इसके चलते मरीज को चारपाई पर उठाकर अस्पताल लेकर जाना पड़ता है.

इस सड़क से गर्भवती महिलाओं व अन्य गंभीर मरीजों को आपातकाल की स्तिथि में कड़ी मश्कक्त के बाद अस्पताल पहुंचाया जाता है. 15 साल पहले गुग्गा मंदिर से जलग्राम जुजपुर के लिए कच्ची सड़क निकाली गई थी, लेकिन उसके बाद अभी तक किसी ने इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में गांव के लिए खड्ड बन चुकी कच्ची सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने स्थानीय विधायक रमेश धवाला से इस सड़क को शीघ्र पक्का करवाने की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट

राजनीतिक दलों व स्थानीय पंचायत से मांग:
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क गलोटी से सीहोटी होते हुए खुंडिया तहसील को मिलती है. गांव के लोग लंबे समय से राजनीतिक दलों व स्थानीय पंचायत प्रधान से इस सड़क को पक्का करने की मांग कर रहे हैं. कच्ची सड़क को पक्का करने दिखाने लिए यहां एक-दो पुलियों का निर्माण किया गया, लेकिन इसके बाद किसी ने इस सड़क की खबर नहीं ली.

जल्दी शुरू होगा सड़क का काम:
पंचायत प्रधान त्रिलोक चंद ने बताया कि पंचायत ने इस लिंक रोड को अपने अधीन लेकर काम करवाने का जिम्मा लिया है. 15वें वित्त आयोग में इस सड़क के निर्माण के काम को मंजूरी मिली है. यहां पर जल्दी ही काम शुरू किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है पंचायत चुनाव के समय हर उम्मीदवार सड़क को पक्का करवाने की बात कहते है, लेकिन जीतने के बाद इस गांव की कोई नहीं सुध लेता.

सड़कों के लिए मंजूर करोड़ों का बजट:
राज्य योजना आयोग बोर्ड के उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक रमेश धवाला ने कहा कि चंगर क्षेत्र में सड़कों के लिए करोड़ों का बजट मंजूर हुआ है. कई सडकों पर तेजी से काम चल रहा है. कई लिंक रोड, जो लोकनिर्माण विभाग के अधीन नहीं हैं और जिनकी हालत खस्ता है, उन पर प्राथमिकता से काम करने के लिए देहरा विकास खंड अधिकारी को निर्देश दिए गए थे. इन सड़कों को मनरेगा के तहत डालकर काम पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें:निजी स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों में बहस

ABOUT THE AUTHOR

...view details