हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग, ग्रामीणों ने किया जल शक्ति विभाग का घेराव

जिला कांगड़ा के ज्वाली के ग्राम पंचायत ढन में पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग ज्वाली कार्यालय में पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया. ग्रमीणों का कहना है कि पंचायत के वार्ड नं 1, 2 और 6 के लोग पिछले 9 दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. तीन वार्डों में करीबन 1100 आबादी है जो कि चिलचिलाती गर्मी में पानी को तरस रही है.

By

Published : Jun 17, 2021, 4:22 PM IST

kangra
फोटो

कांगड़ा/ज्वाली:उपमंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत ढन के बाशिंदों ने पेयजल समस्या से हताश होकर आज जल शक्ति विभाग ज्वाली कार्यालय में पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया.

9 दिनों से पानी की किल्लत से ग्रमीण परेशान

बता दें ग्राम पंचायत ढन में लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे गामीणों ने जल शक्ति विभाग ज्वाली के कार्यालय में पंचायत प्रधान बीना देवी, महिला मंडल प्रधान कमलेश कुमारी के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया. कार्यालय में पहुंचे ग्रामीणों और के विभाग अधिकारियों के बीच गहमा-गहमी हुई. पंचायत प्रधान, महिला मंडल के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में महिलाओं, पुरुषों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि पंचायत के वार्ड नं 1, 2 और 6 के लोग पिछले 9 दिनों से पेयजल की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. तीन वार्डों में करीबन 1100 आबादी है जोकि चिलचिलाती गर्मी में पानी को तरस रही है.

पानी की बूंद बूंद को तरसे लोग

ग्रमीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण जनता को पेयजल की समस्या हुई है. गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि न तो पीने के लिए पानी मिल रहा है और ना ही पशुओं को पिलाने के लिए. ग्रामीणों ने कहा कि हर बार गर्मियों में ढन ट्यूबवेल की मोटर खराब हो जाती है जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं, विभाग पानी का बिल तो भेज देता है लेकिन पानी देना भूल जाता है.

ग्रामीणों ने विभाग को दी चेतावनी

ग्रमीणों की मांग है कि उन्हें टैंकों से पानी दिया जाए. साथ ही ट्यूबवेल को दूसरे ट्यूबवेल से जोड़कर पानी की सप्लाई दी जाए. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभागीय कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा.

क्या कहते हैं एक्सईएन नीरज भोगल?

इस बारे में एक्सईएन नीरज भोगल ने कहा कि ट्यूबवेल की मोटर बीच में गिर गई है जिसको निकालने में समय लग रहा है. जब तक मोटर बाहर नहीं निकलती तब तक टैंकों से लोगों को पानी की सप्लाई पहुंचाई जाएगी और जल्द ही समस्या को हल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पनापर पंचायत के किसानों ने दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी, ये है वजहये

ABOUT THE AUTHOR

...view details