हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में आफत बन कर बरस रही बारिश, लोगों को करना पड़ रहा भारी परेशानी का सामना - पालमपुर न्यूज

कांगड़ा जिला में बारिश ने अब आफत बन कर बरसना शुरू कर दिया है, बीते शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. जगह-जगह पर हो रहे लैंडस्लाइड से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ वाहन

By

Published : Aug 17, 2019, 2:04 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से कांगड़ा जिला के तमाम नदी नाले अपने उफान पर हैं तो वही कई स्थानों पर लैंडस्लाइड के मामले भी सामने आ रहे हैं.

राष्ट्रीय मार्ग 154 नूरपुर के तताल के पास सड़क में पेड़ गिरने से एक ओर जहां रोड ब्लॉक हो गया है तो वहीं, सड़क के दोनों ओर वहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं. कुछ ऐसा ही हाल पालमपुर उपमंडल का भी है. जहां, कई छोटी बड़ी सड़कों पर लैंडस्लाइड होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

कांगड़ा जिला के तमाम नदी नाले उफान पर

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला के तमाम शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है और जिला के तमाम एसडीएम को बरसात में होने वाले नुकसान और अपातकाल स्थिति से निपटने के आदेश भी दिए गए हैं.

पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ वाहन

बता दें कि जिला प्रशसन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी नालों के पास न जाएं. वहीं, लगभग 5 लोग ओम हाइड्रो परियोजना में फंसे हुए हैं. प्रशासन और पुलिस द्वारा उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details