धर्मशाला: जिला कांगड़ा में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से कांगड़ा जिला के तमाम नदी नाले अपने उफान पर हैं तो वही कई स्थानों पर लैंडस्लाइड के मामले भी सामने आ रहे हैं.
राष्ट्रीय मार्ग 154 नूरपुर के तताल के पास सड़क में पेड़ गिरने से एक ओर जहां रोड ब्लॉक हो गया है तो वहीं, सड़क के दोनों ओर वहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं. कुछ ऐसा ही हाल पालमपुर उपमंडल का भी है. जहां, कई छोटी बड़ी सड़कों पर लैंडस्लाइड होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.