जयसिंहपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को मतदान होने हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक मैदान में डटे हुए हैं. वहीं, कांगड़ा के जयसिंहपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में हिमाचल का अहम योगदान रहा है. इस दौरान राजनाथ सिंह की रैली में पीओके चाहिए की मांग उठने लगी. इसके बाद राजनाथ ने कहा कि धैर्य रखिए. (Rajnath Singh rally in Himachal) (Rajnath singh rally in kangra) (himachal assembly election 2022)
बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज हिमाचल दौरे पर हैं. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांगड़ा जिले की जयसिंहपुर विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ में से पीओके की मांग उठी तो राजनाथ सिंह ने कहा कि धैर्य रखिये. भीड़ की ओर से लग रहे नारों के बीच पीओके की मांग उठी तो राजनाथ सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि धैर्य रखिये. (Rajnath singh on POK) (Rajnath singh rally in himachal)