हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री की जनसभा में पीओके चाहिए के लगे नारे, राजनाथ बोले- धैर्य रखें

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचार लागतार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. कांगड़ा के जयसिंहपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में हिमाचल का अहम योगदान रहा है. इस दौरान राजनाथ सिंह की रैली में पीओके चाहिए की मांग उठने लगी. इसके बाद राजनाथ ने कहा कि धैर्य रखिए. (Rajnath singh rally in Himachal) (himachal assembly election 2022)

People demanded PoK in Defense Minister Rajnath singh rally
रक्षा मंत्री की जनसभा में पीओके चाहिए के लगे नारे

By

Published : Nov 3, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 6:32 PM IST

जयसिंहपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को मतदान होने हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक मैदान में डटे हुए हैं. वहीं, कांगड़ा के जयसिंहपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में हिमाचल का अहम योगदान रहा है. इस दौरान राजनाथ सिंह की रैली में पीओके चाहिए की मांग उठने लगी. इसके बाद राजनाथ ने कहा कि धैर्य रखिए. (Rajnath Singh rally in Himachal) (Rajnath singh rally in kangra) (himachal assembly election 2022)

बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज हिमाचल दौरे पर हैं. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांगड़ा जिले की जयसिंहपुर विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ में से पीओके की मांग उठी तो राजनाथ सिंह ने कहा कि धैर्य रखिये. भीड़ की ओर से लग रहे नारों के बीच पीओके की मांग उठी तो राजनाथ सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि धैर्य रखिये. (Rajnath singh on POK) (Rajnath singh rally in himachal)

रक्षा मंत्री की जनसभा में पीओके चाहिए के लगे नारे

राजनाथ सिंह ने कहा कि, चुनाव में सियासी दल आएंगे और कई वादे करेंगे. नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण ही भारत की राजनीति और नेताओं पर से जनता का विश्वास कम हो रहा है. देश की राजनीति में विश्वास का संकट पैदा हुआ है और इसी बीजेपी ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है. घोषणा पत्र बनाते समय बीजेपी ऐसी घोषणाएं या वादे नहीं करती जो पूरे ना हो सकें.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमाचल की फिजाओं में वीरता और बलिदान की अनेकों कहानियां तैरती हैं. अगर हिमाचल के वीरों के नाम लेना शुरू करूं तो लंबी फेहरिस्त बन जाएगी. पूर्व सैनिकों के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि इस देश की रक्षा करने में बहुत बड़ा योगदान पूर्व सैनिकों का है. आज भी अगर सीमा पर जरूरत होगी तो हमारे पूर्व सैनिक सीमा पर जाने के लिए तैयार हैं. (BJP Rally in HImachal)

ये भी पढ़ें:'देवभूमि की हवाओं में बहती है वीरता और बलिदान की गाथा, देश की सीमाओं की रक्षा में हिमाचल का अहम योगदान'

Last Updated : Nov 3, 2022, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details