कांगड़ा: पालमुपर को नगर निगम का दर्जा दिलवाने को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सीएम शांता कुमार को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा है. शांता कुमार ने इस मसले पर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है. पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने का मामला काफी समय से लंबित पड़ा है. कुछ दिन पहले इस बारे में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी की ओर से आए बयान के बाद लग रहा था कि ये घोषणा जल्द हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
फिर गरमराया पालमपुर नगर निगम का मुद्दा, प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सांसद शांता कुमार को सौंपा ज्ञापन - पूर्व सांसद शांता कुमार
पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिलाने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पूर्व सांसद शांता कुमार को ज्ञापन सौंपा. शांता कुमार ने इस मुद्दे पर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है.
![फिर गरमराया पालमपुर नगर निगम का मुद्दा, प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सांसद शांता कुमार को सौंपा ज्ञापन पालमपुर नगर निगम का का मुद्दा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5731644-thumbnail-3x2-kng.jpg)
पालमपुर की जनता को भी नगर निगम के दर्जे का काम लटकता दिखाई दे रहा है. ऐसे में पूर्व विधायक प्रवीण कुमार की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सांसद शांता कुमार को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग दोहराई है. शांता कुमार ने इस दौरान कहा कि पालमपुर को नगर निगम बनाने के लिए सभी औपचारिकताएं करीब पूरी हो गई हैं.
पूर्व सांसद ने कहा कि वो इस संबंध में प्रदेश सरकार से बात करेंगे. पालमपुर को नगर निगम बनाना बहुत आवश्यक है तभी पालमपुर का विकास हो पाएगा. वहीं, पूर्व विधायक प्रवीण शार्मा ने कहा कि साल 2011-12 में उनके विधायक रहते हुए पालमपुर को नगर निगम बनाने के लिए बड़ी कसरत हुई थी. उस समय करीब पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, लेकिन दुर्भाग्यवश जनगणना की अधिसूचना जारी हो गई थी और ये काम आज दिन तक लटक हुआ है.