कांगड़ा: जिला की शाहपुर विधानसभा की भलबा गांव में लोगों को टायर की ट्यूब के माध्यम से नाले को पार करना पड़ रहा है. इस नाले पर पहले पुली बनाई गई थी, लेकिन पिछले साल पुली टूट गई और इस बरसात तक नहीं बन पाई है. जिस वजह से वहां के लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उफनते नाले को टायर की ट्यूब के सहारे पार करने को मजबूर लोग, कुंभकर्णी नींद सो रहा प्रशासन - उजागर
प्रदेश में जहां बारिश लोगों पर आफत बरसा रही है, वहीं प्रशासन की कमियां भी इस बारिश में उजागर हो रही हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो सालों से पुली टूटी हुई है और अभी तक प्रशासन ने दोबारा बनाने का प्रयास तक नहीं किया. लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द से पुली का निर्माण किया जाए. बरसात के मौसम में ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द ही स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने वाली हैं, यदि हालात यही रहा तो बच्चे कैसे स्कूल जा पाएंगे. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जो भी मामले सामने आ रहे हैं उनके लिए तुरंत पैसे का प्रावधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले का भी तुरंत हल निकाला जाएगा.