धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के समापन के बाद जयराम ठाकुर और मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी के आश्वासन पर शनिवार को इन्वेस्टर्स मीट की प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोगों को आयोजन स्थल पर उखड़े हुए तंबू मिले. लोग उखड़े तंबू देखकर आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. ये लोग स्टॉलों से सामान समेटकर ट्रकों में लोड कर रहे कर्मचारियों से ही उलझ पड़े.
लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने लोगों से मजाक किया है. जब प्रदर्शनी खत्म करनी ही थी तो शनिवार को उन्हें क्यों बुलाया गया. इन्वेस्टर्स मीट में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों ने 47, केंद्र सरकार के मंत्रालयों और संस्थाओं ने 17 और देश-विदेश की निजी कंपनियों और संगठनों ने 25 स्टॉलों में प्रदर्शनी लगाई थी. बता दें कि सरकार ने 7 और 8 नवंबर को सुरक्षा कारणों के लिहाज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में आम जनता के लिए एंट्री बैन की थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मुख्य सचिव ने कहा था कि दो दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में सुरक्षा कारणों के लिहाज से आम जनता की एंट्री नहीं हो पाएगी, लेकिन आयोजन खत्म होने के बाद शनिवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में जनता की एंट्री फ्री हो पाएगी.