हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से आए लोगों को 28 दिनों तक घर पर रहना जरूरी: डीसी कांगड़ा - DC kangra on people coming from outside

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों की पूरी स्क्रीनिंग डॉक्टरों की टीम ने की है. इसके बाद ही इनका जिले में प्रवेश किया गया है. इन सभी लोगों को घरों में 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.

DC kangra on people coming from outside
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर डीसी कांगड़ा

By

Published : Apr 29, 2020, 6:53 PM IST

धर्मशाला: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. वहीं, इस वायरस से बचने के लिए पूरे देश और प्रदेश को लॉक डाउन किया गया है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.

वहीं, जिला कांगड़ा में छूट का समय 8 से 12 बजे तक कर दिया गया है. जिला कांगड़ा में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भी जिला में आने की अनुमति प्रदान की गई है. लोग ऑनलाइन पास बनाकर जिला के अंदर आ सकते हैं.

वीडियो

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि पिछले दो दिनों में जिला के अंदर 3 हजार से अधिक वाहन और 13 हजार से अधिक लोगों ने प्रवेश किया है. इन सभी लोगों की पूरी स्क्रीनिंग डॉक्टरों की टीम ने की है. इसके बाद ही इनका जिले में प्रवेश किया गया है. साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को घरों में 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.

डीसी ने कहा कि इसके साथ पहले भी हम 30 हजार लोगों को मॉनिटर कर रहे थे. आने वाले 28 दिनों तक बाहर से आए लोगों की पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जाएगी.

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई भ्रामक स्थिति पैदा न हो इसके लिए पंचायत प्रधान, सचिव और उप प्रधान की कमेटी बनाई हुई है. ये लोग सुनिश्चित करेंगे कि बाहर से आए लोग 28 दिनों तक घर पर रहें.

ये भी पढ़ें:COVID-19: बाजारों में खरीदारी के दौरान नहीं हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details