धर्मशाला: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. वहीं, इस वायरस से बचने के लिए पूरे देश और प्रदेश को लॉक डाउन किया गया है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.
वहीं, जिला कांगड़ा में छूट का समय 8 से 12 बजे तक कर दिया गया है. जिला कांगड़ा में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भी जिला में आने की अनुमति प्रदान की गई है. लोग ऑनलाइन पास बनाकर जिला के अंदर आ सकते हैं.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि पिछले दो दिनों में जिला के अंदर 3 हजार से अधिक वाहन और 13 हजार से अधिक लोगों ने प्रवेश किया है. इन सभी लोगों की पूरी स्क्रीनिंग डॉक्टरों की टीम ने की है. इसके बाद ही इनका जिले में प्रवेश किया गया है. साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को घरों में 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.