हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में सोमवार से शुरू होगा 18 से 44 वर्ष के लोगों टीकाकरण, इन जगहों में मिलेगी वैक्सीन

जिला कांगड़ा में 45 स्थानों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण पहले चरण में 17 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा. इसके बाद का शेड्यूल अलग से जारी किया जायेगा.

DC kangra
डीसी कांगड़ा

By

Published : May 16, 2021, 6:00 PM IST

कांगड़ा: उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में 45 स्थानों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण पहले चरण में 17 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा. इसके बाद का शेड्यूल अलग से जारी किया जायेगा.

17 मई से शुरु होगा टीकाकरण

राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 17 मई से केवल उन्हीं लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्हें कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट मिल चुकी है.

सोमवार और वीरवार को ही लगेगी वैक्सीन

डीसी कांगड़ा ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार को ही लगेगी. जिन लोगों ने टीकाकरण के लिए पूर्व में अपना पंजीकरण करवाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए पोर्टल पर अपनी अप्वाइंटमेंट फिर से निर्धारित करनी होगी. डीसी कांगड़ा ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर जाएं, क्योंकि बिना निर्धारित शेड्यूल के टीकाकरण नहीं किया जाएगा.

टीकाकरण के लिए बनाए गए 45 केंद्र

राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि इस महीने पांच दिन ही 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. इसमें 17 मई, 20 मई, 24 मई, 27 मई और 31 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला में टीकाकरण के लिए 45 केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें हर सेंटर में 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

इन केंद्रों पर लगेगा टीका

सीएच भवरना, सीएचसी धीरा, सीएच डाडासिबा, पीएचसी सुनहेत, पीएचसी प्रागपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाडल, फतेहपुर, रेहन, सीएच रे, पीएचसी धमेटा, सीएच नूरपुर, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एमसीएच सदवां, सीएचसी खैरियां, सीएचसी गोपालपुर, सिविल अस्पताल पालमपुर, पीएचसी कंडबाड़ी, पीएचसी पंचरुखी, पीएचसी मनियारा, सीएच इंदौरा, पीएचसी बडुखर, सीएच ज्वालामुखी और सीएचसी हरिपुर में काकरण किया जायेगा.

साथ ही सीएचसी खुंडियां, सीएचसी मझीण, पीएचसी दरकाटा, सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार, सीएचसी बीड़, सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुंडा, सीएचसी बडोह, नगरोटा सूरियां, सीएच जवाली, एमसीएच कोटला, सीएच शाहपुर, जोनल अस्पताल धर्मशाला, पीएचसी चड़ी, सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, सीएच कांगड़ा, पीएचसी तकीपुर, सीएचसी लंज और पीएचसी दाड़ी में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच कालका-शिमला हाईवे पर मृत मिले 150 मुर्गे

ABOUT THE AUTHOR

...view details