हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में लोग रख रहे गाड़ियों का ख्याल, मैकेनिक से भी लिए जा रहे परामर्श - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर खुद की सुरक्षा के साथ-साथ लोग अपनी गाड़ियों का भी खास ख्याल रख रहे हैं. कोरोना इंसानों पर मार कर रहा है, तो वहीं लॉकडाउन खड़ी गाड़ियों पर लॉकडाउन जंग की मार कर रहा है.

People are taking care of vehicles in lockdown
लॉकडाउन में लोग रख रहे गाड़ियों का ख्याल

By

Published : Apr 28, 2020, 8:27 PM IST

धर्मशाला: पूरे देश मे कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है. खुद की सुरक्षा के साथ-साथ लोग अपनी गाड़ियों का भी खास ख्याल रख रहे हैं. कोरोना इंसानों पर मार कर रहा है, तो वहीं लॉकडाउन खड़ी गाड़ियों पर लॉकडाउन जंग की मार कर रहा है.

धर्मशाला के सराह गांव के रहने वाले एक व्यवसायी गुरविंदर सिंह फोन पर मैकेनिक से सलाह लेकर अपनी गाड़ी का पूरा ध्यान रख रहे हैं. गुरविंदर सिंह ने बताया कि वह मैकेनिक द्वारा दी गई हिदायतों के मुताबिक रोजाना गाड़ी को स्टार्ट कर कुछ मीटर आगे-पीछे करते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों को इस वक्त चिंता सता रही है कि कहीं लॉकडाउन खत्म होते होते उनकी गाड़ियों के इंजन जंग ना खा जाएं. इसलिए वह मैकेनिकों से परामर्श लेकर उनकी गाइडलाइन्स का बखूबी पालन कर रहे हैं.

वहीं, मैकेनिक प्रेम कुमार का कहना है कि गाड़ी को रोजाना स्टार्ट जरूर करें. इंजन ऑयल कम है और उसे स्टार्ट कर रहे है तो उसे एक दम से ऐक्सीलरेटटन करें. उन्होंने कहा कि गाड़ी को स्टार्ट ज्यादा समय तक स्टार्ट ने करने से इंजन सील होने का डर बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details