पालमपुरःदेश भर में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचाया हुआ है और इनकी रोकथाम के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदेश के जिला कांगड़ा में भवारना अस्पताल से ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं. ये तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे लोगों की भारी भीड़ लग गई.
दरअसल इन दिनों अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन चल रहा है और लोग अस्पतालों में टीका लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन भवारना अस्पताल में टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोग परेशानी से दो चार होते नजर आ रहे हैं. क्योंकि समय पर अस्पताल के कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन रूम के दरवाजे नहीं खोले .
अस्पताल में कोरोना नियमों की अवहेलना
लोगों का कहना है कि वह सुबह 8 बजे से लाइन में खड़े थे और उनको बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है. धर्मशाला से वैक्सीन लाई जा रही है उसके बाद टीकाकरण किया जाएगा. ऐसे में जहां एक तरफ भीड़ जमा ना करने आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग जाने से तो कोरोना नियमों की अवहेलना हो रही है. इस पर शिकंजा कसेगा तो कौन यह भी एक सवाल खड़ा हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि टीकाकरण के लिए लोगों के नाम की सूचना जारी करें, ताकि लोग उसी वक्त आएं, अगर इसी तरह भीड़ जमा होती रही तो कोरोना खत्म नहीं बल्कि और फैलेगा.
ये भी पढ़ें:कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग