धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के आठवीं, दसवीं और जमा-2 कक्षाओं के लिए (सत्र मार्च 2020) व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम (पीसीपी) का संचालन प्रदेश के हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्रों जहां से परीक्षार्थी द्वारा अपना प्रवेश पत्र भरा है, में 22 दिसंबर से 23 फरवरी तक करवाया जा रहा है.
SOS के छात्रों के लिए पीसीपी 22 दिसंबर से, ये स्टूडेंटस ले सकते हैं भाग - SOS के छात्रों के लिए पीसीपी की न्यूज
पीसीपी का संचालन प्रदेश के हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्रों जहां से परीक्षार्थी द्वारा अपना प्रवेश पत्र भरा है, में 22 दिसंबर से 23 फरवरी तक करवाया जा रहा है.
![SOS के छात्रों के लिए पीसीपी 22 दिसंबर से, ये स्टूडेंटस ले सकते हैं भाग PCP news for SOS students, SOS के छात्रों के लिए पीसीपी की न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5393102-642-5393102-1576502089507.jpg)
SOS के छात्रों के लिए पीसीपी 22 दिसंबर से
वीडियो.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि ऐसे परीक्षार्थी, जिन्होंने सत्र मार्च 2020 की राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षा के लिए पहली बार आवेदन किया है वे इन कक्षाओं का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने अंक सुधारध्री अपीयर की परीक्षा हेतु आवेदन किया है ऐसे परीक्षार्थी इन कक्षाओं के लिए पात्र नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें- विजय दिवस: सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों और सैनिक परिवारों को दी बधाई
TAGGED:
PCP news for SOS students