कांगड़ा: हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर इन दिनों कांगड़ा-चंबालोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 7 मार्च को होने वाली राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के साथ ही लोकसभा चुनावों में अपनी टीम को मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राहुल गांधी को पीएम बनाना या कांग्रेस को सत्ता में लाना नहीं है, बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाना है.
राहुल की रैली को हिट करने के लिए पसीना बहा रही हिप्र कांग्रेस, 'टिकट पर हाईकमान जल्द लेगी फैसला' - कुलदीप राठौर
कांगड़ा-चंबा लोक सभा क्षेत्र के दौरे पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर. 7 मार्च को होने वाली राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए बहा रहे पसीना. देहरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया संबोधित.
शुक्रवार को कुलदीप राठौर ने कांगड़ा के देहरा, इंदौरा, नूरपुर, फतेहपुर और जवाली इलाके के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. धरातल पर कोई काम नजर नहीं आ रहा है. सीएम उसी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किए जा रहे हैं. जो पूर्व में वीरभद्र सिंह की देन है.
देहरा में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को करोड़ों का बजट विकास के लिए भेजा है, लेकिन यथार्थ में न यह पैसा नजर आता है और न ही विकास. हमारा पहला कार्य प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाना है. आम चुनाव में प्रदेश की चार सीटों पर प्रत्याशियों का चुनाव हाईकमान करेगा. जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.