धर्मशाला:भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने मंगलवार को धर्मशाला में (Sahdev Yadav in Dharamshala)कहा कि यह खेल गरीबों का खेल है, इस खेल में कभी कोई अमीर व्यक्ति नही आएगा, क्योंकि यह खेल शरीर को टोर्चर करने वाला. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इसकी शुरुआत हुई. यहां भी इस खेल को लोग जाने लग गए. उन्होंने बताया कि इस खेल का ग्राफ प्रतिवर्ष उपर जा रहा.
वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारोत्तोलन की हाल में जो शुरुआत की यह बड़ी बात है. इस खेल में पैसा भी बहुत खर्च होता ,लेकिन विजेता पर पैंसों की बौछार भी अन्य खेलों से ज्यादा होती. उन्होंने कहा कि इस खेल के लिए मैंने आपनी नौकरी तक को छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि नेशलन स्तर पर जाने के लिए खिलाड़ी को 8 से 10 साल का अभ्यास इस खेल में करना पड़ता है.