धर्मशाला:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 और 19 मई को होने वाले मैचों के लिए PBKS के प्लेयर आज हिमाचल प्रदेश पहुंच चुके हैं. विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दो IPL के मैचों को लेकर आज रविवार को करीब 2 बजे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी कांगड़ा हवाई अड्डे पर स्पेशल चार्टर्ड विमान के जरिए पहुंचे. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर HPCA के अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, धौलाधार पर्वत श्रंखला पर हुए ताजा हिमपात का नजारा भी पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने लिया और खिलाड़ी कांगड़ा हवाई अड्डे पर सेल्फी लेते हुए भी नजर आए.
इसके उपरांत पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्पेशल गाड़ियों के जरिए धर्मशाला के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं, आज पंजाब किंग्स के खिलाड़ी आराम करेंगे, लेकिन कल यानी 15 मई को पंजाब किंग्स के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगे और अपने आगामी खेले जाने वाले दो मैचों को लेकर अभ्यास भी करेंगे.