धर्मशाला:झिकड़ गांव का कटोच परिवार अपने बेटे की राह तक रहा है. पूरे परिवार को अपने बेटे की एक जानकारी का इंतजार है. दरअसल कटोच परिवार का बेटा पवन कर्नाटक के मैंगलोर में अपनी ड्यूटी दे रहा था. पवन अंडर वॉटर सर्विसिज लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है. चक्रवात तूफान के दौरान पवन को ड्यूटी के लिए समुद्र में भेजा गया था. वापसी के दौरान पवन जिस नाव में सवार था, वह डूब गई. उस दिन के बाद से अबतक पवन की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
पवन की कंपनी पर लापरवाही का आरोप
पवन कटोच के परिवार का कहना है कि जब सरकार की ओर से पहले ही चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी कर दी गई थी तो फिर कंपनी ने उनके बेटे को ड्यूटी देने के लिए समुद्र में क्यों भेजा. परिवार का आरोप है कि पवन के लापता होने के बाद भी कंपनी की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई.
केंद्र और प्रदश सरकार से मदद की अपील
पवन के परिवार ने अपने बेटे का पता लगाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पवन के पिता और चाचा का कहना है कि उनकी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सूचित किया गया है. वह उनसे यही अपील करते हैं कि जल्द से जल्द उनके बेटे का पता लगाया जाए.