हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नामांकन के बाद बोले पवन काजल, BJP की रैली से 3 गुना अधिक उमड़ा कांग्रेस की रैली में जनसैलाब - nomination

नामांकन के बाद कांग्रेस ने धर्मशाला स्थित दाड़ी के मैदान में परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया. पवन काजल ने कहा कि भाजपा जनसभा में भाजपा की रैली से 3 गुना अधिक जनसैलाब उमड़ा.

नामांकन पत्र दाखिल करने जाते कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल

By

Published : Apr 29, 2019, 4:58 PM IST

धर्मशालाः लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान 19 मई को होने तय हुए हैं. वहीं सोमवार को नामंकन का अंतिम दिन था और कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने धर्मशाला में अपना नामंकन भरा. पवन काजल ने सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर अपना नामांकन पत्र भरा.

नामांकन पत्र दाखिल करने जाते कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल

उनके साथ इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

पढ़ेंः वीरभद्र सिंह ने खुले मंच से नकारा सुखराम का माफीनामा, बोले- पंडित ने उठाया गलत कदम, आश्रय को मेरा आशीर्वाद

नामांकन के बाद कांग्रेस ने धर्मशाला स्थित दाड़ी के मैदान में परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया. रैली में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खु पवन काजल के नामांकन में नजरअंदाज नजर आए.

कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल

पवन काजल ने नामांकन के बाद कहा कि इसी मैदान में भाजपा की रैली हुई थी, लेकिन आज भाजपा की रैली से तीन गुना अधिक जनसैलाब उमड़ा. उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस की जनसभा में बढ़चढ़ कर भाग लिया. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वसत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details