धर्मशाला: लोकसभा चुनावों में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पवन काजल दिल्ली से अपनी टिकट लेकर कांगड़ा पहुंचे. कांगड़ा एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं, रोड शो के जरिए पवन ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस के सीएलपी लीडर मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पालमपुर के विधायक आशीष पटेल अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
पवन काजल की ईटीवी भारत से खास बातचीत. पवन काजल ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान और प्रदेश की लीडरशिप का धन्यवाद करते हैं कि उन्हें कांगड़ा चंबा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत हासिल करूंगा. इस लोकसभा चुनाव में युवा उमंग, युवा तरंग के नारे के साथ चुनाव में उतरेंगे.
उन्होंने कहा कि जीत हासिल हुई तो एक सांसद की जो भी जिम्मेदारी होती है उसे निभाऊंगा. चंबा सीमेंट प्लांट जो कई वर्षों से लटका हुआ है. उसे पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने चंबावासियों से कहा कि अगर यह काम नहीं करा पाते हैं तो उन्हें चंबा में घुसने नहीं देना.
पवन काजल ने सांसद बनने पर सांसद निधि को खर्च करने को लेकर कहा कि कांगड़ा की जनता ने उन्हें एक आम कार्यकर्ता से नेता बनाया है और आज भी जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता हूं. उन्हें जो जनता का प्यार मिलता है वो किसी को नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि सांसद बन गया तो अपनी कार्यशैली को नहीं बदलेंगे. जैसे आज भी क्षेत्रवासियों की मिसकॉल पर कॉलबैक करता हूं, वैसे ही सांसद बनने के बाद भी करूंगा.
भजापा के प्रत्यशी किशन कपूर पर पवन काजल ने कहा कि अगर भाजपा के सांसद अनुभवी होते तो कांगड़ा-चंबा लोकसभा का यह हाल नही होता. उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई तो जनता का विश्वास जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.