देहरा/कांगड़ा: निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने मिनी सचिवालय के बाहर जोरदार हंगामा किया. जोरदार नारेबाजी के बीच छात्र अभिभावकों ने कोविड काल के दौरान निजी स्कूलों द्वारा चार माह की फीस की मांगने का विरोध किया.
इस दौरान अभिभावकों ने निजी स्कूलों के कोविड के दौरान हजारों रुपये फीस की मांग करने का विरोध करते हुए इसे वापस करवाने की मांग की. इस दौरान अभिभावकों ने एसडीएम धनवीर ठाकुर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में प्रदेश सरकार से मांग की गई की वह फीस का कुछ हिस्सा देने को तैयार हैं, लेकिन पूरी फीस नहीं दे सकते. स्कूल प्रबंधन कोराना के चलते कामकाज बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में एक साथ इतनी फीस नहीं दे सकते.
स्कूल प्रबंधन लगातार फीस मांग रहा है. अभिभावकों का कहना है कि उनको रोजी-रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार को दखल देकर निजी स्कूलों की फीस मांग संबंधी समस्या को लेकर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें :धर्मशाला में ITMS पायलट प्रोजेक्ट का ट्रायल शुरू, काटा जाएगा ऑटोमेटिक चालान