हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जागरूक प्रधान की पहल, पंचायत को करवाया सैनिटाइज - The head of the panchayat got his panchayat sanitized

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के मामले बढ़ेते ही जा रहे हैं. जहां चारों ओर कोरोना की बुरी खबर सुनने को मिल रही है, इसी बीच एक अच्छी खबर भी सुनने को मिली. पालमपुर की पढियारखर पंचायत की प्रधान कंचन देवी ने अपनी पंचायत को सैनिटाइज करवाया और जहां-जहां पॉजिटिव मामले आये थे उन सभी स्थानों को भी सैनिटाइज करवाया.

The head of the panchayat got his panchayat sanitized
पंचायत की प्रधान कंचन देवी

By

Published : May 10, 2021, 7:58 PM IST

पालमपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार करीब 50 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में इस संकट काल में कुछ जागरूक लोग निर्भीक होकर लोगों की सहायता कर रहे हैं. ऐसे में आज पढियारखर पंचायत की प्रधान कंचन देवी ने अपनी पंचायत को सैनिटाइज करवाया और जहां-जहां पॉजिटिव मामले आये थे उन सभी स्थानों को भी सैनिटाइज करवाया. अपनी पंचायत को स्वस्थ रखने के लिए ऐसी पहल सभी पंचायतों को करनी चाहिए.

पंचायत की प्रधान ने अपनी पंचायत को करवाया सनेटाइज

आज प्रधान कंचन देवी जी ने ग्राम पंचायत पढीयारखर जहां-जहां लोगों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई थी वहां-वहां जाकर सैनिटाइज करवाया साथ ही उचित मूल्य की दुकानों पर और स्वास्थ्य केंद्रों पर सब्जियों की दुकानों पर भी सैनिटाइज कराया ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़े. वहीं, ऐसी कई पंचायतें भी हैं जहां पर कोरोना संक्रमित की मौत पर लोग अंतिम संस्कार करने भी नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में पंचायत प्रधान की ओर से सैनिटाइजेशन का कार्य सराहनीय है.

यह भी पढ़ें :-नाहन में खुद सड़कों पर उतरीं ASP बबीता राणा, नियम तोड़ने पर 1 दुकानदार का काटा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details