पालमपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार करीब 50 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में इस संकट काल में कुछ जागरूक लोग निर्भीक होकर लोगों की सहायता कर रहे हैं. ऐसे में आज पढियारखर पंचायत की प्रधान कंचन देवी ने अपनी पंचायत को सैनिटाइज करवाया और जहां-जहां पॉजिटिव मामले आये थे उन सभी स्थानों को भी सैनिटाइज करवाया. अपनी पंचायत को स्वस्थ रखने के लिए ऐसी पहल सभी पंचायतों को करनी चाहिए.
पंचायत की प्रधान ने अपनी पंचायत को करवाया सनेटाइज