हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहरी विकास, आवास व नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी का ऐलान, बोलीं- पालमपुर को जल्द दिया जाएगा नगर निगम का दर्जा - पालमपुर को नगरपालिका का दर्जा

मंत्री सरवीण चौधरी ने पालमपुर नगरपालिका को जल्द ही नगर निगम का दर्जा देने की बात कही है. यह जानकारी  मंत्री सरवीण चौधरी ने नगरोटा बगवां स्थित राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान दी.

Sarveen Choudhary on Palampur MC

By

Published : Nov 3, 2019, 10:51 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 12:36 PM IST

धर्मशाला: शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने पालमपुर नगरपालिका को जल्द ही नगर निगम का दर्जा देने की बात कही है. यह जानकारी मंत्री सरवीण चौधरी ने नगरोटा बगवां स्थित राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम टेकशिला-2019 के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दी.

गौरतलब है कि राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां और राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि पालमपुर को जल्द ही नगर निगम का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बनने से जहां लोगों की मांग पूरी होगी. साथ ही क्षेत्र का आधुनिक तकनीक से विकास संभव होगा.

राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान सरवीण चौधरी

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए प्रयासरत है. प्रदेश में छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. इस दिशा में नई योजनाएं भी शुरू की गई हैं. इस समय प्रदेश में उच्च स्तर तक शिक्षण संस्थानों का बड़ा नेटवर्क मौजूद है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. सरकार का प्रयास है कि युवाओं के हुनर को तराश कर उन्हें नई दिशा दी जाए ताकि वे रोजगार हासिल करने और स्वरोजगार लगाने के लिए ज्ञान, कौशल और अवसरों से परिपूर्ण हों.

राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान सरवीण चौधरी

मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के विकास पर विशेष जोर दिया है और राज्य में शिक्षा के ढांचे को और सुदृढ़ बनाने के लिए पर्याप्त अधोसंरचना विकसित की गई है. शहरी विकास मंत्री ने विद्यार्थियों से जीवन में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज जहां सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां भी बढ़ीं हैं. आज के सूचना प्रौद्योगिकी के बदलते परिपेक्ष्य में प्रत्येक को बदलते आधुनिक प्रचलन को अपनाना होगा.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है. उन्होंने सभी संकाय के छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा का सदुपयोग आधुनिक भारत के निर्माण में लगाएं ताकि देश आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि इस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ मुहिम, 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक धर्मशाला में लोगों को किया जाएगा जागरूक

Last Updated : Nov 3, 2019, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details