हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में प्रशासन की मदद के लिए शनि सेवा सदन को किया गया सम्मानित, सैकड़ों लोगों का भरा पेट

पालमपुर में कोरोना संकट के दौरान प्रशासन की सहायता करने के लिए शनि सेवा सदन प्रमुख को आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने पूरे शहर का सहयोग करने के लिए आभार माना.

Palampur SDM honored Shani Seva Sadan for helping in Corona period
प्रशासन की सहायता के लिए शनि सेवा सदन सम्मानित

By

Published : Jun 27, 2020, 8:01 PM IST

पालमपुर:कोविड-19 संकट के दौरान लोगों की सहायता करने के लिए शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया को प्रशासन ने आभार पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कोराना संकट के समय कोरोना वॉरियर्स के तौर पर भाटिया ने सेवा देकर प्रशासन की सहायता की. संकट की इस घड़ी में सरकारी लोगों के अतिरिक्त समाजसेवी संस्थाओं और शहर लोगों ने अपना योगदान देकर सहयोग किया.

राशन उपलब्ध कराया

एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि शनि सेवा सदन ने प्रशासन को मजदूरों की सहायत के लिए राशन उपलब्ध करवाया. ड्यूटी पर तैनात लोगों के लिये चाय, बिस्किट और पानी उपलब्ध करवाया गया. परमिंदर भाटिया ने कहा कि करोना काल में बहुत से लोग मुश्किलों का सामना कर रहे थे. उनके पास खाने के लिए राशन नहीं था. लॉकडाउन के पहले दिन से ही शानि सेवा सदन ने राशन बांटना शुरू कर दिया था. रोज 50 से 60 परिवारों को राशन बांटा गया. यह काम अभी भी किया जा रहा है.

वीडियो

धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि शनि सेवा सदन ने पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था की. रोड पर घूमने वाले कुत्तों को ब्रेड और रोटी का इंतजाम संस्था की ओर से किया गया. बीमार होने पर सहायता भी की जाती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दौर में सभी का सहयोग करें. अपना ध्यान रखने के साथ-साथ दूसरों का ध्यान भी रखा जाए. प्रशासन जो दिशा-निर्देश इस दौरान दे रहा है. उसका पालन किया जाए. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर घर से निकलने का आग्र किया.

ये भी पढ़ें :60 हजार की स्कूटी के लिए VVIP नंबर की 18 लाख में लगी बोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details