हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jul 7, 2020, 6:32 PM IST

ETV Bharat / state

साइबर ठगी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कांगड़ा में 3 लोग गिरफ्तार

नूरपुर में सेवानिवृत्त अध्यापक के साथ हुई ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज हुआ था.

Palampur police caught three hackers in fraud case
Palampur police caught three hackers

पालमपुर: नूरपुर के सेवानिवृत्त अध्यापक के खाते से 40 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले साइबर क्राइम गिरोह को पालमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन सदस्यीय गिरोह के दो लोग पालमपुर के निवासी हैं, जबकि एक परागपुर का है और वर्तमान में वह लोहना पालमपुर में रह रहा था.

बता दें कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सचिन सूद निवासी मारंडा, संजीव कुमार और राकेश कुमार परागपुर देहरा के रूप में हुई है. डीएसपी पालमपुर अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ पिछले महीने नूरपुर में साइबर ठगी का मामला दर्ज हुआ था. यह आरोपी लोगों के अकाउंट नंबर लेते थे और उस अकाउंट के साथ अपने मोबाइल फोन नंबर जोड़ देते थे. मोबाइल नंबर जुड़ने के बाद लोगों के खातों से पैसे निकाल लेते थे.

वीडियो रिपोर्ट.

डीएसपी पालमपुर अमित कुमार ने बताया कि जून महीने में पठानकोट निवासी नूरपुर के एक स्कूल से शास्त्री पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उक्त व्यक्ति के खाते को हैक कर आरोपियों ने 40 लाख रुपये ठगे थे. इस संबंध में सेवानिवृत्त शिक्षक ने पुलिस थाना नूरपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के साइबर सेल ने इन लोगों के आइपी एड्रेस ट्रेस किए थे.

पुलिस साइबर सेल की जांच रिपोर्ट के बाद पालमपुर थाना पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों को नूरपुर पुलिस के हवाले कर दिया है. जिनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.

डीएसपी पालमपुर अमित कुमार शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आजकल साइबर क्राइम के बहुत ज्यादा मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में लोग कभी भी किसी से अपने फोन से अपनी कोई निजी जानकारी या ओटीपी सांझा न करे.

ये भी पढ़ें:SBI प्रबंधन ने कुल्लू अस्पताल को सौंपे मेडिकल उपकरण, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details