धर्मशाला: एक युवा विधायक और युवा एचएएस महिला का पारिवारिक विवाद जब घर की चारदीवारी से बाहर निकला तो पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा जोरों पर होनी लगी. कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी की मांग करने लगी. सोशल मीडिया पर भी दोनों के समर्थन में लोग उतर गए.
पुलिस पर भी दबाव में आकर कार्रवाई ना करने के आरोप लगे. सभी इस मामले में पुलिस कार्रवाई और नेहरिया की पत्नी ओशिन के अगले कदम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच ओशीन शर्मा ने एसपी कांगड़ा को दिए अपने ब्यान में कहा है कि बेशक उनके साथ ज्याददती और मारपीट हुई है. उन्हें प्रताड़ित किया गया है, लेकिन इस सबके बावजूद वह अपने विधायक पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहती हैं. वह नहीं चाहतीं कि विधायक विशाल नेहरिया को पुलिस गिरफ्तार करे.
पति के साथ नहीं रहना चाहती हैं ओशिन
ओशिन ने इसके साथ ये भी कहा कि भले ही वो अपने पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं, लेकिन अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहतीं हैं और उनसे पूरी तरह से रिश्ता तोड़ना चाहती हैं. इसके लिए वह कोर्ट का दरवाजा जरूर जाएंगी. अब गेंद बीजेपी के पाले में है. पार्टी और सरकार भी क्या विधायक को बिना जांच के ही साफ करार देने के साथ माफ कर देगी.