...और साढ़े चार महीने में ही ज्वालामुखी के थाना प्रभारी का कर दिया ट्रांसफर - टीम की सहायता
जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी थाना में सिर्फ 130 दिनों में ही थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान को ट्रांस्फर का आदेश थमा दिया गया. स्थानीय जनता का कहना है कि ईमानदारी ऐसे ही राजनीती का शिकार होती रही तो ईमानदारी से काम करने वालों के हौसले कैसे बुलंद होंगे.
कांगड़ा: जिले के ज्वालामुखी के ज्वालामुखी थाने में महज 130 दिनों के बाद ही थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान का ट्रांसफर कर दिया गया है. आम लोगों की माने तो थाना प्रभारी ने अपनी कार्यशैली से जनता के दिलों में जगह बनाई है, लेकिन बहुत कम समय में ही उनका स्थानांतरण कर दिया गया.
कुछ लोग इस ट्रांसफर को राजनीति से जोड़ कर भी देख रहे हैं. लोगों का मानना है कि थाना प्रभारी पुरषोतम धीमान ने अपने कुछ दिनों के कार्यकाल में पुलिस व जनता के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया था. उन्होंने ज्वालामुखी की विभिन्न पंचायतो में जाकर नशा निवारण कमेटियों का गठन किया है. स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी के साथ-साथ नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक भी किया है.