हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीत सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का वॉकआउट, कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन ने सरकार पर साधा निशाना - इन्वेस्टर्स मीट

पहले दिन इन्वेस्टर्स मीट तो दूसरे दिन प्याज की बढ़ती कीमतों पर सत्तापक्ष को घेरा. नोकझोंक और हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक पहले वेल में चले गए और फिर प्याज की मालाएं पहनीं और पोस्टर लहराए. इसके बाद वॉकआउट कर सदन से बाहर चले गए.

Opposition walkout
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने किया वॉकआउट

By

Published : Dec 11, 2019, 12:08 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने खूब हंगामा किया. पहले दिन इन्वेस्टर्स मीट तो दूसरे दिन प्याज की बढ़ती कीमतों पर सत्तापक्ष को घेरा. नोकझोंक और हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक पहले वेल में चले गए और फिर प्याज की मालाएं पहनीं और पोस्टर लहराए. इसके बाद वॉकआउट कर सदन से बाहर चले गए.

कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि हमने सदन में मांग की थी कि नियम 67 के तहत इन्वेस्टर्स मीट में चर्चा की जाए, लेकिन इसे मंजुर नही किया गया. उन्होंने कहा कि सदन में भाजपा के विधायकों के रेजुलेशन को नियम 130 लगा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है.

वीडियो.

महंगाई को लेकर भी चर्चा की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई चर्चा नही की गई. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को दोनों पक्षों की आवाज सुननी चाहिए, लेकिन वे हमेशा से ही भेदभाव करते आए हैं. मंहगाई की बड़ी समस्या को निपटाना जरूरी है. विधानसभा अध्यक्ष को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details