हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध, लोगों ने दी अनशन की चेतावनी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कांगड़ा में बने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का गग्गल बाजार के सैकड़ों दुकानदारों ने विरोध किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी पत्र भेजकर मांग की जाएगी.

गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध.

By

Published : Nov 23, 2019, 11:58 PM IST

धर्मशाला: गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की आवाज हमेशा उठती आई है, लेकिन लोग हमेशा इसका विरोध करते नजर आते हैं. गग्गल पंचायत ने एक बार फिर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का विरोध किया है.

गग्गल पंचायत भवन में पंचायत प्रधान रविंदर बाबा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थानीय बाशिंदों ने मांग की है कि ग्ग्गल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण 2015 में हुए सर्वे के अनुसार मांझी खड्ड तक ही किया जाए. विस्तार मांझी खड्ड के आगे किया गया तो गग्गल बाजार के सैकड़ों दुकानदार उजड़ जाएंगे और सैकड़ों परिवार बेघर हो जाएंगे.

वीडियो.

पंचायत प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी पत्र भेजकर मांग की जाएगी कि गग्गल को न उजाड़ा जाए. विस्तारीकरण केवल मांझी खड्ड तक ही किया जाए. इसके साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नही माना गया तो क्रमिक अनशन शुरू कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details