पालमपुर: प्रदेश के चार नगर निगमों में 7 अप्रैल को वोटिंग होने हैं. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस और आजाद प्रत्याशी, समर्थक और उनके नेता जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए पालमपुर पहुंचे नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ने सीएम जयराम ठाकुर भी निशाना साधा है.
प्रदेश सरकार पर वार
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पालमपुर और धर्मशाला नगर निगम में कांग्रेस की जीत होगी. पालमपुर में कांग्रेस ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है. धर्मशाला में भी जो विकास हुआ है, उसके पीछे भी कांग्रेस ही है.
आज के समय में आम जनता परेशान
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है. आम जनता को राहत देने में बीजेपी सरकार नाकाम साबित हुई है. बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम खुद वार्डों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांग रहे हैं. जनता सब समझ रही है.
कांग्रेस की जीत का दावा
नेता विपक्ष ने कहा कि पालमपुर में कांग्रेस के दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द करवाए गए हैं. इसमें यह भी सामने आया है कि अधिकारियों पर भी दबाव बनाया गया था, लेकिन फिर भी भाजपा 7 अप्रैल के दिन का इंतजार करें. जीत कांग्रेस की हो होगी, बीजेपी दोबारा जीत के सपने भी भूल जाएगी.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़ से विपक्ष में बौखलाहट: रणधीर शर्मा