कांगड़ा: गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में सात पंचायतों के लोगों ने एयरपोर्ट गेट पर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों का साथ गग्गल, नंदेहड़, सहोड़ा, इच्छी, मटौर, रछियालू और सनोरा के लोगों ने दिया. ग्रामीणों ने एयरपोर्ट विस्तार पर रोक लगाने की मांग करते हुए सरकार चेतावनी दी है.
गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का विरोध, सात पंचायत के लोगों ने सरकार को दी चेतावनी - गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का विरोध
गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में सात पंचायतों के लोगों ने एयरपोर्ट गेट पर धरना दिया. ग्रामीणों ने एयरपोर्ट विस्तार पर रोक लगाने की मांग करते हुए सरकार चेतावनी दी है.
संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने पुराना मटौर से गग्गल एयरपोर्ट तक रोष रैली निकाली. समिति के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया एयरपोर्ट के विस्तार से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे. वहीं, कुहलें बन्द होने से भूमि बंजर हो जाएगी. ग्रामीणों ने सरकार को चेताया कि अगर खेतीबाड़ी नहीं होगी तो प्रभावित परिवारों का गुजर-बजर कैसे होगा. ग्रामीणों की मांग है कि विस्तार करना है तो केवल मांझी खड्ड तक किया जाए. इससे आगे एक इंच भी विस्तार मंजूर नहीं होगा.
लोगों ने बताया विस्तारीकरण से कई लोगों का रोजगार छिन जाएगा. सरकार को जो आंकड़े दिए गए हैं, वह गलत है.यहां पर करीब 900 दुकानदार हैं.