हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Dharamshala Tourist Season 2023: वन-वे ट्रैफिक के लिए मैक्लोडगंज रोड पर ट्रायल शुरू, 3 दिन चलेगा ट्रायल

धर्मशाला में टूरिस्ट सीजन को देखते हुए पुलिस विभाग ने आज से मैक्लोडगंज रोड पर वन-वे ट्रैफिक का ट्रायल शुरू कर दिया है. तीन दिन ट्रायल के बाद इसके लागू करने पर फैसला लिया जाएगा. (One way trial started on Mcleodganj road)

3 दिन चलेगा ट्रायल
3 दिन चलेगा ट्रायल

By

Published : Apr 13, 2023, 12:36 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल के धर्मशाला में 15 अप्रैल से टूरिस्ट सीजन शुरू होने वाला है.इसी के मद्देनजर आज से 15 अप्रैल यानी शनिवार तक पुलिस ने वन-वे व्यवस्था को लेकर ट्रायल शुरू किया है. अगर ट्रायल कामयाब रहा तो बाकायदा जिला प्रशासन इसकी अधिसूचना जारी करेगा और हफ्ते में तीन दिन टूरिस्ट सीजन में वन-वे व्यवस्था को लागू किया जा सकेगा.

नड्डी -मैक्लोडगंज रोड पर ट्रायल:एएसपी मयंक चौधरी ने कहा कि ट्रायल धर्मशाला से मैक्लोडगंज पहुंचने के लिए वाया नड्डी से चर्च रोड होते हुए किया जा रहा है. उसके बाद पर्यटक भगसुनाग व धर्मकोट की तरफ आसानी से जा सकते है. वहीं, आने के लिए वन-वे व्यवस्था के तहत मैक्लोडगंज से टेंगल बोर्ड होते हुए पुलिस स्टेशन रोड पर आया जा सकेगा. यहां पर भी ट्रायल की शरुआत की गई है.

निजी बस ऑपरेटरों से अपील: एएसपी ने निजी बस ऑपरेटरों से अपील की है कि जो निजी बसें धर्मशाला से मैक्लोडगंज व धर्मकोट, नड्डी जाती हैं .वे पर्यटन सीजन के दौरान सवरियों को बस स्टैंड में ही उतारें , ताकि टैक्सी के माध्यम टूरिस्ट मैक्लोडगंज पहुंच पाए.उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है.

गंदगी और विवाद नहीं करें पर्यटक:उन्होंने देश भर से आने वाले पर्यटकों के अपील की है कि आप कांगड़ा जिला घूमने आए. कोई परेशानी हो तो पुलिस से साझा करें,लेकिन गंदगी और विवाद नहीं होना चाहिए. इसके लिए सहयोग करें, कोई परेशान करता है तो उसकी जानकारी दें, लेकिन अपनी और से कोई विवाद की स्थिती नहीं पैदा की जाए. बता दें कि टूरिस्ट सीजन में शिमला,कुल्लू,मनाली सहित धर्मशाला में बड़ी संख्या में टूरिस्ट कांगड़ा जिले में पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें :Kangra: बिना पंजीकरण त्रियुंड जाने पर होगी FIR, 15 अप्रैल से पर्यटकों के लिए खुलेगा ट्रैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details