धर्मशाला: शाहपुर विधानसभा के बनोई में स्कूटी और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. टक्कर में स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि स्कूटी चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सुरिंद्र उर्फ काका पुत्र उत्तम चन्द निवासी अनसूई राजोल के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार सुरिंद्र गांव-गांव में बर्तन बेचने का काम करता था और मंगलवार सुबह भी वह बर्तन लेकर जा रहा था इसी दौरान बनोई-बंडी मार्ग पर ट्रैक्टर से स्कूटी की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी पर पीछे सावर व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पहाड़ ने पढ़ा प्राकृतिक खेती का 'पहाड़ा', जहर वाली खेती को बाय-बाय करने को स्कूलों से भी शुरू हुआ अभियान