ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी थाने के अंतगर्त एक युवक को टिक टॉक पर एक गलत व झूठी वीडियो अपलोड करने के चलते गिरफ्तार किया गया है. इस वीडियो में पुलिस को न केवल झूठ में घसीटा गया बल्कि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का नादौन पुल के नीचे अंतिम संस्कार करते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही लोगों से वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा वायरल करने का आग्रह किया गया है.
इस वीडियो में आरोपी ने बताया था कि जिला कांगड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और उसका अंतिम संस्कार भड़ोली के साथ लगती व्यास नदी में किया जा रहा है. यह वीडियो 2 दिन से सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाया हुआ था, लेकिन मामले की गंभीरता को समझते हुए ज्वालामुखी पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गुप्त रूप से जाल बिछाया था. ज्वालामुखी पुलिस की पूरी टीम इस काम में जुटी हुई थी, जिससे व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़कर इस तरह की झूठी व अफवाहों पर रोक लगाई जा सके.
ज्वालामुखी पुलिस ने शनिवार को समीपवर्ती गांव गगडूही से संबंधित टिक टॉक वीडियो बनाने वाले को धर दबोचा है. डीएसपी ज्वालमुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर टिक टॉक के माध्यम से भ्रामक प्रचार किया गया. वीडियो में कांगड़ा के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को कांगड़ा पुलिस की ओर से नादौन पुल के नीचे अंतिम संस्कार करते हुए दिखाया गया है, जोकि पूरी तरह भ्रामक, झूठा व समाज में अशांति फैलाने और कांगड़ा पुलिस को बदनाम करने वाला सोचा समझा षड्यंत्र था.