हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टिक-टॉक पर कोरोना को लेकर झूठा वीडियो फैलाने वाले युवक को पुलिस ने ज्वालामुखी से दबोचा

कांगड़ा के ज्वालामुखी में एक युवक को टिक-टॉक पर कांगड़ा पुलिस को बदनाम करने के लिए एक झूठी वीडियो अपलोड करने के चलते आपदा प्रबंधन अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

misleading propaganda on Tik Tok
टिक टॉक पर भ्रामक प्रचार के चलते व्यक्ति गिरफ्तार.

By

Published : Apr 18, 2020, 11:46 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी थाने के अंतगर्त एक युवक को टिक टॉक पर एक गलत व झूठी वीडियो अपलोड करने के चलते गिरफ्तार किया गया है. इस वीडियो में पुलिस को न केवल झूठ में घसीटा गया बल्कि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का नादौन पुल के नीचे अंतिम संस्कार करते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही लोगों से वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा वायरल करने का आग्रह किया गया है.

इस वीडियो में आरोपी ने बताया था कि जिला कांगड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और उसका अंतिम संस्कार भड़ोली के साथ लगती व्यास नदी में किया जा रहा है. यह वीडियो 2 दिन से सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाया हुआ था, लेकिन मामले की गंभीरता को समझते हुए ज्वालामुखी पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गुप्त रूप से जाल बिछाया था. ज्वालामुखी पुलिस की पूरी टीम इस काम में जुटी हुई थी, जिससे व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़कर इस तरह की झूठी व अफवाहों पर रोक लगाई जा सके.

ज्वालामुखी पुलिस ने शनिवार को समीपवर्ती गांव गगडूही से संबंधित टिक टॉक वीडियो बनाने वाले को धर दबोचा है. डीएसपी ज्वालमुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर टिक टॉक के माध्यम से भ्रामक प्रचार किया गया. वीडियो में कांगड़ा के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को कांगड़ा पुलिस की ओर से नादौन पुल के नीचे अंतिम संस्कार करते हुए दिखाया गया है, जोकि पूरी तरह भ्रामक, झूठा व समाज में अशांति फैलाने और कांगड़ा पुलिस को बदनाम करने वाला सोचा समझा षड्यंत्र था.

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

ज्वालामुखी पुलिस ने एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के कड़े निर्देशो के बाद उक्त आरोपी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी ने बताया कि भ्रामक अफवाहें फैलाना और समाज में डर का माहौल बनाना किसी बड़े अपराध से कम नहीं है. इस तरह का काम करने वाले लोगों से कांगड़ा पुलिस किसी भी तरह की नरमी नही बरतेगी और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details