धर्मशाला:कोरोना के चलते शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में एक और मौत हुई है. ये जानकारी सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता ने दी है. जानकारी देते हुए सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि जोगिंद्रनगर मंडी की 65 वर्षीय महिला को गुरुवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया था.
ये महिला कोरोना पॉजिटिव थी. शनिवार सुबह इस महिला की मौत हो गई. वहीं, जिला कांगड़ा में शनिवार सुबह ही 8 नए कोरोना संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं, जिसमें बीएसएफ भोली से 39 वर्षीय, 55, 50, 38 और 50 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाए गए है. साथ ही भोटा देहरा से 72 वर्षीय पुरुष, पालमपुर से 68 वर्षीय पुरुष और ज्वालामुखी से 26 वर्षीय युवती जोकि टांडा अस्पताल में उपचाराधीन थी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.