हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगडा में शुक्रवार को कोरोना के 6 पॉजिटिव मामले, 75 हुई मरीजों की संख्या - corona cases in kangra

कांगड़ा में अब तक कोरोना के 75 मरीज सामने आ चुके हैं. 50 मामले एक्टिव हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी हैं.

corona case in kangra
कांगड़ा में कोरोना का एक नया मामला.

By

Published : May 29, 2020, 7:14 PM IST

Updated : May 30, 2020, 1:04 PM IST

कांगडा:कांगडा में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है. बाहरी राज्य से लौटी एक युवती कोरोना पॉजिटिव आई है. ये युवती मुंबई से आई थी और परौर में संस्थागत क्वांटाइन थी. कांगडा में शुक्रवार को छह मामले सामने आए हैं.

युवती को अब डाड कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. कांगड़ा में अब तक 75 मरीज सामने आ चुके हैं, 50 मरीज एक्टिव हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है.

जिला प्रशासन ने लोगो से घरों में रहने की अपील की है. उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने मामले की पुष्टि करते हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग अपने घरों में रहें और बहुत आवश्यक हो तो ही अपने घरों से बाहर निकलें.

डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि प्रशासन और विशेषज्ञों की सलाह का पालन करें. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, अपने चेहरे को न छूने और सेनिटाइजर के प्रयोग करने के साथ-साथ आम सावधानियों को बरतते हुए, इस संक्रमण से बचा जा सकता है.

उपायुक्त ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, घर में बुजुर्गों का ध्यान रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा संक्रमण रोकने के लिए निर्देशित आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करनी चाहिए. बता दें कि शुक्रवार को कांगड़ा के जसाई गांव की रहने वाली 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: स्पेनिश फ्लू के बाद कोरोना से बचाएगी संसारी माता! दिन रात प्रार्थना कर रहे लोग

Last Updated : May 30, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details