हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहरः आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत...दो घायल - KANGRA ACCIDENT NEWS

ज्वालाजी से नादौन की तरफ जा रही बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही दूसरी बाइक से टकराने के बाद साथ लगती दुकान से जा घुसी. हादसे में एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. वक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

One died bike accident in jawalaji
ज्वालामुखी में रफ्तार का कहर

By

Published : Jan 4, 2021, 8:43 PM IST

ज्वालामुखी: ज्वालाजी से नादौन की तरफ जा रही बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही दूसरी बाइक से टकराने के बाद साथ लगती दुकान से जा घुसी. हादसे में एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

बाइक पर सवार दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आई हैं. मृतक की पहचान नादौन के अमन कुमार के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज शांडिल ने की है.

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

ज्वालामुखी-नादौन एनएच-88 पर बस्ती कोहाला से आगे लिंक रोड़ लाहसन के पास मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकराने के बाद दुकान में जा घुसी. घटना की सूचना मिलने के बाद ही थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज एएसआई रंजीत सिंह परमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हादसे के कारणों को लेकर सबंधित लोगों के बयान दर्ज किए.

5 दिन में 3 की सड़क हादसे में मौत

ज्वालाजी में मात्र 5 दिनों में हुए सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गयी है. इनमें 2 हादसे तेज रफ्तार के कारण जबकि एक हादसा स्कूटी के स्किड होने से पेश आया था. 3 हादसों में दोपहिया वाहन ही शामिल थे. चालक बिना हेलमेट के अपनी बाइक-स्कूटी चला रहे थे.

बिना हेलमेट घूम रही युवा पीढ़ी

हैरत की बात है कि सड़क हादसों को लेकर ज्वालाजी पुलिस रोजाना यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है. बाबजूद इसके युवा पीढ़ी इन सब बातों को हल्के में लेकर यातायात नियमों को दरकिनार कर रही है.

यही नहीं, युवा पीढ़ी के साथ उनके माता-पिता भी अपने नाबालिग बच्चों के पास वाहनों की चाबियां दे रहे हैं. ज्वालाजी पुलिस इस बाबत भी लोगों को समय पर जागरुक करती आई है. नाबालिग बच्चों को गाड़ी देने पर उनके माता-पिता पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंःबहन के घर गई थी नाबालिग, जीजा ने किया रेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details