हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टूटे रास्तों की सुध लेने पहुंचे अधिकारियों पर 'टूट' पड़े लोग, स्थानीय जनता के गुस्से का होना पड़ा शिकार - ज्वालामुखी

नवरात्र से ठीक पहले ज्वालामुखी में प्रशासन की तरफ से रास्तों का निरीक्षण करने पहुंचे एडीबी के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त रास्तों की मरम्मत न होने के कारण स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

निरीक्षण करने पहुंचे ए.डी.बी

By

Published : Sep 25, 2019, 10:55 PM IST

ज्वालामुखी: शहर के पुराना बाजार में पुजारी मोहल्ले के क्षतिग्रस्त रास्ते की मुरम्मत न किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है. लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त रास्ते की मरम्मत नहीं करवा पाया

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 29 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं.नवरात्रों की तैयारियों को लेकर एडीबी के जेई क्षेत्र की गलियों और सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन विभाग के अधिकारियों को दर्जनों लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक साल से प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली, लेकिन नवरात्र के शुरू होने से ठीक पहले उन्हें क्षतिग्रस्त रास्तों की याद आ गई.

स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की प्रधान भावना सूद के सामने खूब हंगामा किया. लोगों का कहना है कि रास्ता खराब होने की वजह से उन्हें भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. नगर परिषद के कर्मचारी लोगों को गुमराह कर रहे हैं. क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द रास्ते का निर्माण कार्य करवाया जाए, ताकि नवरात्रों के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

नगर परिषद प्रधान भावना सूद ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं किजल्द से जल्द इस रास्ते की रिपेयर का काम शुरु किया जाए. जिससे स्थानीय लोगों को कोई भी असुविधा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details