ज्वालामुखी: शहर के पुराना बाजार में पुजारी मोहल्ले के क्षतिग्रस्त रास्ते की मुरम्मत न किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है. लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त रास्ते की मरम्मत नहीं करवा पाया
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 29 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं.नवरात्रों की तैयारियों को लेकर एडीबी के जेई क्षेत्र की गलियों और सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन विभाग के अधिकारियों को दर्जनों लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक साल से प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली, लेकिन नवरात्र के शुरू होने से ठीक पहले उन्हें क्षतिग्रस्त रास्तों की याद आ गई.