हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंदौरा में नुरपूर पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब और लाखों की नगदी समेत 7 भट्टियां जब्त - loksabha chunav

एक साथ कई जगहों पर नूरपुर पुलिस की छापेमारी में अवैध सामान जब्त. अवैध शराब और लाखों की नगदी समेत 7 भट्टियां और 5 मोटरें बरामद.

इंदौरा में नुरपूर पुलिस की छापेमारी.

By

Published : May 12, 2019, 10:58 PM IST

कांगड़ा: जिला के इंदौरा में नूरपुर पुलिस की रविवार को एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में पुलिस के कई जगहों से अवैध शराब के साथ-साथ लाखों की नगदी, 7 भट्टियां और पांच मोटरें भी जब्त की.

बता दें कि ये कार्रवाई नूरपुर एएसपी कांगड़ा डॉ. आकृति शर्मा और डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी में एक साथ कई अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ की. इस कार्रवाई में पुलिस के लगभग 80 पुलिस जवान शामिल थे.

इस कार्रवाई में इंद्रजीत सिंह गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. इंदौरा की ही दो महिलाओं के कब्जे से 35-35 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 7 भट्टियां और पांच मोटरें भी जब्त की. अवैध शराब के जखीरे के साथ-साथ सुरिंदर कुमार गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 2,81,250 रुपये की नकदी बरामद की गई.

डीएसपी साहिल अरोड़ा के अनुसार इस क्षेत्र से पुलिस नशा कारोबारियों के इस धंधे खत्म करने के लिए कृतसंकल्प है और इस अभियान के लिए उन्होंने स्थानीय जनता और युवाओं से भी सहयोग की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details