नूरपूर/कांगड़ा:जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी वेणी महाजन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अजय महाजन ने बताया कि वो पिछले चार पांच दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे रहे थे.
नूरपुर के पूर्व विधायक पाए गए कोरोना संक्रमित, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव - अजय महाजन कोरोना पॉजिटिव
पूर्व विधायक अजय महाजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने जनता से आग्रह किया वो इस महामारी को हल्के में ना लें और बिना किसी कारण घरों से बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि जब उन्हें अपने में यह लक्षण दिखने शुरू हुए थे तब से ही उन्होंने अपने आप को पहले से ही घर में ही आइसोलेट कर लिया था.
उनके गले में दर्द और बुखार था जिस कारण उन्होंने अपना और पत्नी का कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट्स मंगलवार को देर रात आई. रिपोर्ट्स में उनकी और पत्नी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अजय महाजन ने बताया कि वो इस कॅरोना काल में जनता के बीच रहे, लेकिन पूरी सतर्कता बरतने के बाबजूद भी वो अपने आप को बचा नहीं पाए.
उन्होंने जनता से आग्रह किया वो इस महामारी को हल्के में ना लें और बिना किसी कारण के घरों से बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि जब उन्हें अपने में यह लक्षण दिखने शुरू हुए थे तब से ही उन्होंने अपने आप को पहले से ही घर में ही आइसोलेट कर लिया था.