नूरपुर:नूरपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का ने जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का और कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन के बीच मुख्य मुकाबला था. बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का 5197 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन 2864 वोट मिले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनीषा कुमारी की जमानत जब्त हो गई है. रणवीर सिंह निक्का को 62.45 फीसदी वोट मिले, जबकि अजय महाजन को 35.92 फीसदी वोट मिले हैं. 325 वोटों के साथ बहुजन समाज पार्टी के साली राम तीसरे नंबर पर रहे. जबकि मनीषा कुमारी के महज 286मत मिले. नूरपुर में कुल 6 राउंड में मतगणना हुई. (nurpur assembly seat result) (ajay mahajan vs ranbir singh nikka)
प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में नूरपुर छठी विधानसभा सीट है. इस बार भाजपा हाई कमान ने अपने फायर ब्रांड नेता राकेश पठानिया को नूरपुर से टिकट न देकर फतेहपुर विधानसभा में ट्रांसफर कर दिया था. वहीं, नूरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके रणवीर सिंह निक्का को इस बार भाजपा पार्टी ने टिकट थमाया था. (Himachal Election Results 2022)
नूरपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी:नूरपुर विधानसभा सीट पर कुल पांच उम्मीदवारों की किस्मत इस बार दांव पर लगी थी. इनमें से कांग्रेस से अजय महाजन, भाजपा से रणबीर सिंह, बसपा से साली राम, आम आदमी पार्टी से मनीषा कुमारी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुभाष सिंह धडवाल चुनावी मैदान में थे. (Himachal Pradesh poll result)