कांगड़ा: नूरपुर विधानसभा के जसूर कस्बे में अप्रवासी लोगों ने प्रशासन की समस्याएं बढ़ा दी हैं. अप्रवासी जसूर की सब्जी मंडी के पास पिछले कुछ दिनों से डेरा जमाकर बैठे हुए हैं. इतना ही नहीं इन लोगों ने खड्ड के किनारों ही अपने तम्बू लगा कर डेरा जमाए हुए हैं.
बता दें कि पिछले वर्ष भी ये खड्ड कई किनारों को तोड़ चुकी है दरअसल बरसात में यह खड्ड बहुत ही विकराल रूप ले लेती है. जिस तरह प्रवासी खड्ड के ही मुहानों पर डेरा जमाए हुए हैं उससे कभी भी ये हादसे के शिकार हो सकते हैं. इसी को लेकर गुरुवार को एसडीएम नूरपुर ने क्षेत्र का दौरा किया और इनकी स्थिति को जाना.