धर्मशाला: एनएसयूआई इकाई ने भी अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राह पर चलते हुए सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के स्थायी कैंपस को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज इसी मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव और कांगड़ा प्रभारी टोनी सिंह की अगुवाई में धर्मशाला के कचहरी चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला जलाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा
इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पुनीत राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे को आपसी कलह बना दिया है. CU को कांगड़ा में लड्डू की तरह बांटकर इस पर सियासत शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी भी इस मुद्दे पर झूठा श्रेय लेने का काम कर रही है. जबकि अभी तक कोई स्थायी हल नहीं हो पाया है.
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव ने कहा
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव और कांगड़ा प्रभारी टोनी सिंह ने बताया कि अगर प्रदेश सरकार और केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस मुद्दे पर सियासत नहीं छोड़ी तो एनएसयूआई प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी.