हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CU के स्थायी परिसर के लिए करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन, ABVP अपना रही दोहरी नीति: NSUI - हिमाचल प्रदेश न्यूज

लंबे समय से लटके पड़े केंद्रीय विश्वविद्यालय कांगड़ा के स्थायी भवन निर्माण को लेकर अब एनएसयूआई ने भी आंदोलन छेडने का निर्णय लिया है. गौरव तशिर ने कहा कि एनएसयूआई शुरू से ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुद्दे को उठाती आई है. इस के निर्माण से कांगड़ा-चंबा को लाभ मिलेगा है. भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश में होने के बावजूद इसका निर्माण नहीं हो पाया है.

NSUI kangra
NSUI kangra

By

Published : Dec 11, 2020, 7:46 PM IST

धर्मशाला:लंबे समय से लटके पड़े केंद्रीय विश्वविद्यालय कांगड़ा के स्थायी भवन निर्माण को लेकर अब एनएसयूआई ने भी आंदोलन छेडने का निर्णय लिया है. जिसके तहत धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, जरूरत पड़ी तो एनएसयूआई सीयू के स्थायी परिसर निर्माण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने से भी पीछे नहीं हटेगी. यह बात हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई प्रभारी गौरव तशिर और प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान कही.

डबल इंजन सरकार फेल

गौरव तशिर ने कहा कि एनएसयूआई शुरू से ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुद्दे को उठाती आई है. इस के निर्माण से कांगड़ा-चंबा को लाभ मिलेगा है. भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश में होने के बावजूद इसका निर्माण नहीं हो पाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम जयराम ठाकुर कहीं और तो केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सीयू को कहीं और बनाने की बात कह रहे हैं, लेकिन अब छात्र हित में एनएसयूआई सीयू की लड़ाई लड़ते हुए धरना प्रदर्शन करेगी और फिर भी बात न बनी तो अनश्चितकालीन अनशन भी शुरू किया जाएगा.

वीडियो.

नर्सिंग स्टूडेंटस भी हों प्रमोट

इसके अलावा एनएसयूआई ने नर्सिंग स्टूडेंटस को प्रमोट करने की मांग भी एक बार फिर से उठाई है. उन्होंने बताया कि धर्मशाला में एनएसयूआई की बैठक में भविष्य की रणनीति बनाई जाएगी, जिससे कि जो मुद्दे एनएसयूआई द्वारा उठाए गए हैं, उन पर किस तरह से आंदोलन किया जाएगा. सीयू के नाम पर एनएसयूआई ने एबीवीपी पर भी दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया. इस अवसर पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पुनीत धीमान सहित अन्य पदाधिकारी व जिला भर के कालेजों के कैंपस अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:सिरमौर के एक पहलवान को बकरे ने बनाया लखपति

ABOUT THE AUTHOR

...view details