हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NSUI ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को सौंपा मांग पत्र, प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप - महात्मा गांधी

धर्मशाला में अपनी मांगों के पूरा ना होने पर एनएसयूआई छात्र संगठन ने बुधवार को गांधी वाटिका में सरकार के समक्ष प्रदेश के तमाम छात्रों को प्रमोट करने की मांग रखी है.

NSUI handed over letter to Mahatma Gandhi's statue in dhramshala
फोटो

By

Published : Aug 5, 2020, 3:15 PM IST

धर्मशाला: एनएसयूआई छात्र संगठन ने बुधवार को धर्मशाला स्थित गांधी वाटिका में महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने प्रदेश के तमाम छात्रों को प्रमोट करने की मांग रखी है. छात्र संघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार के सामने वह लगातार अपनी मांगों को उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

एनएसयूआई के जिला अध्य्क्ष पुनीत धीमान ने कहा कि गांधी वाटिका में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के सामने एक प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने छात्रों को प्रमोट करने की मांग को रखा है. छात्र संघ का कहना है कि वह कई बार इस मुद्दे को सरकार और विश्विद्यालय के समक्ष भी रख चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. जिसके चलते अब वह अपनी मांगों का ज्ञापन महात्मा गांधी को सौंपने आए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पुनीत धीमान ने कहा कि सरकार हमारी मांग को नजरअंदाज कर रही है और छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि आज उन्होंने मजबूर होकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने खड़े होकर अपनी बात रखनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें:बस किराए में कटौती का नहीं कोई प्रस्ताव, मजबूरी में लिया गया है फैसला: बिक्रम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details