हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरियों में आवेदन की आयु में दी जाए राहत: NSUI - हिमाचल प्रदेश न्यूज

एनएसयूआई राज्य सचिव रजत सिंह राणा और बादल सक्सेना ने एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. एनएसयूआई के राज्य सचिव रजत राणा ने कहा कि करोना महामारी की वजह से बहुत से युवा एक निश्चित आयु सीमा से उपर चले गए है. जिस कारण बहुत से नौकरियों के आवेदन वो लोग नहीं कर पाए और सरकारी नौकरियां लेने में वंचित रह गए.

Breaking News

By

Published : Jan 4, 2021, 10:46 PM IST

धर्मशाला: एनएसयूआई राज्य सचिव रजत सिंह राणा और बादल सक्सेना ने एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि सरकारी नौकरियों में आवेदन की आयु में कम से कम एक साल की राहत दी जाए.

एनएसयूआई के राज्य सचिव रजत राणा ने कहा कि करोना महामारी की वजह से बहुत से युवा एक निश्चित आयु सीमा से उपर चले गए है. जिस कारण बहुत से नौकरियों के आवेदन वो लोग नहीं कर पाए और सरकारी नौकरियां लेने में वंचित रह गए.

'महामारी के कारण कई युवा उम्र सीमा लांघ गए'

अभी हाल में ही निकली हुई पुलिस भर्ती जो इस महामारी के कारण बहुत समय बाद निकली है, जिसके कारण ऐसे बहुत से युवा जो काफी समय से इसका इंतज़ार कर रहे थे वो उम्र सीमा लांघ गए हैं.

सरकार तो बिल्कुल मानवता का पथ भटक गई है, इसलिए एनएसयूआई राज्यपाल हिमाचल प्रदेश से अनुरोध करती है कि इस विषय पर नजर डालें और हजारों युवाओं के भविष्य का फैसला करे. इस मौके पर पूर्व संजय कुमार, दिशांत भारती, अमन, रोहित, सार्थक, विवेक ठाकुर व अविनाश सोनी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details