हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट चौगान में NSS ने निकाली जागरूकता रैली, वॉलंटियर्स ने लोगों से की ये अपील - हिमाचल प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

एनएसएस वॉलंटियर्स ने जिला कोऑर्डिनेटर शशि राणा की अगुवाई में बीड़ बिलिंग के लैंडिंग साइट चौगान के बाजार व वार्डों में जाकर बाहर से आए पर्यटकों व स्थानिय लोगों को रैली निकालकर जागरूक किया. इस जागरूकता रैली में लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया तथा मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोना और भीड़ से बचने का संदेश दिया.

एनएसएस ने निकली जागरूकता रैली
फोटो

By

Published : Dec 20, 2020, 3:23 PM IST

बैजनाथ: क्षेत्र में कोरोना के रोजाना बढ़ रहे मामलों और महामारी से बचने के लिए एनएसएस वॉलंटियर्स ने रविवार को एनएसएस जिला कोऑर्डिनेटर शशि राणा की अगुवाई में पैराग्लाइडिंग के विश्व प्रसिद्ध घाटी बीड़ बिलिंग के लैंडिंग साइट चौगान के बाजार व वार्डों में जाकर बाहर से आए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को रैली निकालकर जागरूक किया.

लोगों को कोरोना से बचने के लिए किया जागरूक

इस जागरूकता रैली के दौरान प्रिंसिपल बीड़ रविंद्रा कुमारी, प्रोग्राम अधिकारी ठाकुर अमर सिंह व प्यार चंद, एनएसएस वॉलंटियर, समाजसेवी व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरजीत कुमार व कुलविंदर कौर ने सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया तथा मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोना और भीड़ से बचने का संदेश दिया. उन्होंने इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को पोस्टर बांट कर जागरूक किया तथा मास्क भी बांटे.

बिना मास्क के घूम रहे हैं लोगों पर की जाए सख्ती

जिला एनएसएस कोऑर्डिनेटर शशि पाल राणा ने कहा कि एनएसएस वॉलंटियर्स ने कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाकर एक मिसाल पेश की है और समय-समय पर गांव-गांव में जाकर जागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को कोरोना से बचने के तरीके सिखा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जो लोग बाजारों में बेवजह बिना मास्क के घूम रहे हैं उन पर सख्ती की जाए, उन्होंने बताया कि वे भविष्य में भी ऐसे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:सर्वे रिपोर्ट: शराब के नशे में डूब रहा हिमाचल, हर तीसरा व्यक्ति करता है 'शराब और तंबाकू' का सेवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details