हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NPS कर्मचारी संघ ने धर्मशाला में दिया सांकेतिक धरना, दी ये चेतावनी - धर्मशाला प्रोटेस्ट न्यूज

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन कांगड़ा ने शनिवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया. जिसमें जिला भर के विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारियों ने भाग लिया.

NPS Employees Union Kangra
NPS Employees Union Kangra

By

Published : Oct 24, 2020, 7:33 PM IST

धर्मशाला: न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन कांगड़ा ने शनिवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया. जिसमें जिला भर के विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारियों ने भाग लिया. धरने का आयोजन जिलाध्यक्ष राजेंद्र मन्हास के नेतृत्व में किया गया, जबकि इस दौरान एसोसिएशन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नरेश ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

एसोसिएशन का कहना है कि लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है, जिसके चलते आज सांकेतिक धरना दिया गया है, सरकार ने मांगों पर गौर करते हुए इन्हें नहीं माना तो आगामी दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा. विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए सांकेतिक धरना में भाग लिया.

वीडियो.

वहीं, न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि महासंघ लगातार पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को उठा रहा है. सरकार ने मांग न मानी तो आंदोलन को तेज करते हुए मंडी से शिमला तक पैदल मार्च निकाला जाएगा.

आगामी रणनीति के तहत यदि एनपीएस कर्मियों को क्रमिक अनशन शुरू करना पड़ा तो इससे भी कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे और शिमला में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा. पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, जिसे कर्मचारी वर्ग को दिलाया जाएगा, इसके लिए जो भी कदम जरूरी होंगे, वो उठाए जाएंगे.

पढ़ें:दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details