पालमपुर/कांगड़ा: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के साथ प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए परिवारिक और सांकेतिक उपवास रखा. सभी एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की. पालमपुर के भवारना में भी सभी एनपीएस कर्मचारियों ने परिवारिक उपवास रखा
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए आज राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियों ने परिवारिक उपवास रखा और सरकार को एनपीएस के तहत मिलने वाली पेंशन कर्मचारियों के लिए नाकाफी होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि एनपीएस के तहत मिलने वाली राशि कर्मचारियों के ही पैसे का ब्याज है ना की पेंशन है. उन्होंने कहा कि 500 या 1200 की पेंशन में कर्मचारियों का गुजारा नहीं होता है.