ज्वालामुखी: आजादी के सात दशक बीत जान के बाद भी लोगों को पक्की सड़कों की सुविधा ना मिले तो शासन-प्रशासन पर सवाल खड़ा होता है. ग्राम पंचायत पाईसा के टोटयां दा बेहड़ा गांव से गाठली दा घराट सड़क खस्ताहाल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां के बाशिंदे सड़क को पक्का करने की मांग कई बार कर चुके हैं, लेकिन उनकी फरियाद सिर्फ नेताओं और मातहतों के आगे फरियदा बनकर रह गई.
सड़क पक्की ना होने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को एक बार फिर सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के पक्का ना होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घर तक सामान-पहुंचाने के लिए घोड़ों और खच्चरों का सहारा लेना पड़ता है. किसी मकान का काम शुरू करने से पहले दस बार सोचना पड़ता है. लोगों ने बताया कि वीरभद्र सरकार के दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांग रखी थी. सार्वजनिक सभा में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने सड़क को लोकनिर्माण विभाग के तहत अधिग्रहित करने ओर पक्का करने का फरमान जारी किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ.